IDP Workshop with Uttar Pradesh News Portals Association, Aligarh

इंडियन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस (ISB) एवं उत्तर प्रदेश न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन (UPNPA) के संयुक्त तत्वधान में इंडिया डाटा पोर्टल (IDP) द्वारा एक मीडिया कार्यशाला का आज रविवार १७ जुलाई २०२२ को अलीगढ़ में आयोजन किया गया। कार्यशाला का विषय था 'समाचारों को तथ्यपरक और विश्वसनीय बनाने में डाटा एवं ग्राफ़िक्स का प्रयोग कितना महत्वपूर्ण’। डा. मानवेन्द्र प्रताप सिंह, सदस्य विधान परिषद, उत्तर प्रदेश एवं डा. संदीप कुमार, उप निदेशक, सूचना एवं जान संपर्क विभाग, अलीगढ़ मंडल, मुख्य अतिथि थे। कार्यशाला की मुख्य वक्ता दीप्ति सोनी, सीनियर कंसलटेंट, IDP, ने www.indiadataportal.com, IndiaPulse@ISB के बारे में बताया और उदाहरणो के माध्यम से पोर्टल पर डाटा का उपयोग कैसे करें और उनसे चित्र कैसे बनाये दिखाया। कार्यशाला का समन्वय उपेंद्र सिंह, कंसलटेंट, ISB और UPNPA की ओर से विशाल शर्मा, अलोक सिंह और प्रवीण कुमार द्वारा किया गया।