IDP Workshop with Press Club Etawah

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और इटावा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया ने कहा है कि समाचारों को तथ्यपरक और विश्वसनीय बनाने में डाटा एवं ग्रॉफिक्स की भूमिका बेहद महत्त्वपूर्ण है।

इंडिया डाटा पोर्टल (आईडीपी) और प्रेस क्लब इटावा के सहयोग से इटावा में 31जुलाई 2022 को “समाचारों को तथ्यपरक और विश्वसनीय बनाने में डाटा एवं ग्रॉफिक्स का प्रयोग कितना महत्त्वपूर्ण” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

इस कार्यशाला में इटावा के प्रतिष्ठित समाचार पत्रों, न्यूज पोर्टल्स और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े प्रेस क्लब के सदस्यों सहित इटावा के आसपास के कस्बों से मीडिया प्रतिनिधियों प्रशासन एवं समाज सेवा से जुड़े लोगों ने भाग लिया।

जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव ने अपने संबोधन में कहा कि इंडिया डाटा पोर्टल सही और सटीक खबरें जनता तक पहुंचाने में पत्रकारों का सहयोग करेगी। उन्होंने प्रेस क्लब इटावा और इंडिया डाटा पोर्टल के प्रयासों की सराहना की।

इटावा के एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने कहा कि खबरों को सच्चाई के साथ दिखाना बहुत जिम्मेदारी का काम है। उन्होंने प्रेस क्लब इटावा और इंडिया डाटा पोर्टल के आयोजन की सराहना की।

पोर्टल का परिचय देते हुए, आईएसबी में इंडिया डाटा पोर्टल की सीनियर कंसल्टेंट दीप्ति सोनी ने कहा कि डाटा-आधारित समाचार, कहानी की प्रस्तुतिकरण को एक अलग कोण प्रदान कर पत्रकारिता में नए आयाम जोड़ सकते हैं और समाचार की विश्वसनीयता को बढ़ा सकते हैं । इस दिशा में इंडिया डाटा पोर्टल न केवल डाटा प्रदान करता है बल्कि स्टोरी में उपयुक्त विज़ुअलाइज़ेशन देकर इसे पाठकों के लिए और अधिक उपयोगी बना सकता है। इसके साथ ही यह गलत सूचना और फर्जी खबरों की संभावना को काफी कम करने में मददगार हो सकता है।

प्रेस क्लब इटावा के अध्यक्ष दिनेश शाक्य ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और इंडिया डाटा पोर्टल को उनके आयोजन के लिये बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन प्रेसक्लब इटावा के महामंत्री विशुन कुमार ने किया।

आईएसबी के कंसल्टेंट, वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र सिंह ने आईएसबी की देश भर में ऐसी लगभग 150 कार्यशालाएं आयोजित की जा चुकी हैं।