IDP Workshop with the Pink City Press Club, Jaipur

समाचारों को तथ्यपरक और विश्वसनीय बनाने में डाटा एवं ग्राफिक्स के प्रयोग की भूमिका’ - इंडिया डाटा पोर्टल की टीम ने आज २५ जून २०२२ को जयपुर के पिंक सिटी प्रेस क्लब के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में पत्रकारों को www.indiadataportal.com का प्रयोग कैसे करें के बारें में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा ने कहा की वह इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ बिज़नेस को ऐसा पोर्टल बनाने के लिए धन्यवाद देते है जो की पत्रकारों के लिए काफी उपयोगी है। महासचिव रघुबीर जांगिड़ ने सभी उपस्थित लोगों का स्वागत किया।

‘Role of Data and Graphics in Making News Fact-Based’ – India Data Portal along with the Pink City Press Club, Jaipur organised a workshop on Saturday, 25 June 2022. The workshop covered familiarisation with www.indiadataportal.com. In his opening remarks Mukesh Meena, President of the Pink City Press Club, Jaipur said, “I congratulate the Indian School of Business for creating such a portal which is a great resource for journalists.” Raghubir Jangid, General Secretary welcomed all the participants